मेरठ में दो समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष: महिला समेत चार घायल, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 03:40 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में उपले तोड़े जाने की मामूली बात को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) राकेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में रविवार को बच्चों द्वारा उपले तोड़े जाने की बात को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये।

 उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। इनमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो रहा है। कई युवक हाथों में लाठी-डंडे, तमंचे व धारदार हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गयासुद्दीन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- हे भगवान घोर कलयुग! पुजारी ने नाबालिग किशोरी को बनाया हवस का शिकार, पीड़ित हुई 8 माह की गर्भवती

रामपुर (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के थाना अजीम नगर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती की मां ने मंदिर के पुजारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी मंदिर में पूजा करने जाती थी। लगभग 2 साल से मंदिर का पुजारी नाबालिग युक्ति के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था जिससे पीड़िता साढ़े 8 महीने की गर्भवती हो गई साथ ही मंदिर के पुजारी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस पूरी घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता का पेट बढ़ने पर उसकी मां ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पीड़िता साढ़े 8 महीने की गर्भवती निकली तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static