मेरठ पुलिस का शर्मनाक कारनामा: शव को दुकान के बाहर फेंकते CCTV वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी निलंबित
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:35 AM (IST)
Meerut News: मेरठ पुलिस का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी फैंटम बाइक पर खड़े हैं और पीछे से एक ई-रिक्शा आता है, जिसमें एक शव रखा हुआ था। पुलिसकर्मी शव को दुकान के बाहर रखवाते हैं और उसके बाद सभी मौके से चले जाते हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 और 5 दिसंबर की रात लगभग 1:50 बजे की बताई जा रही है। CCTV वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है।
घटना का पूरा घटनाक्रम
मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है। 5 दिसंबर की सुबह एक दुकान के सामने अज्ञात शव पड़ा मिला। दुकानदार ने 112 पर सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन CCTV फुटेज देखने के बाद घटना की सच्चाई उजागर हुई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी फैंटम बाइक पर खड़े थे। फिर एक ई-रिक्शा आता है और उसमें से शव निकालकर दुकान के बाहर रखा जाता है। ई-रिक्शा चालक और सवार दोनों मौके से चले जाते हैं।
आरोपियों की पहचान और भूमिका
जांच में पता चला कि यह कार्रवाई नौचंदी थाना के एल ब्लॉक चौकी में तैनात सिपाही राजेश कुमार और होमगार्ड रोहतास ने की थी। शव शास्त्री नगर से उठाकर लोहिया नगर थाना क्षेत्र की दुकान के बाहर फेंका गया। सूत्रों के अनुसार, यह कदम चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के कहने पर उठाया गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से बचने के लिए शव को अपने थाना क्षेत्र से बाहर फेंका।
पुलिस की कार्रवाई और निलंबन
घटना के सामने आने के बाद चौकी इंचार्ज और फैंटम पर तैनात सिपाही राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। होमगार्ड रोहतास के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने कहा कि शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।
पुलिस की सफाई
पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें सड़क पर एक नशे की हालत में व्यक्ति पड़ा मिला था। इसलिए उन्होंने उसे दुकान के बाहर रखा। हालांकि CCTV फुटेज ने इस सफाई को चुनौती दी है और पूरे प्रकरण की गंभीरता सामने आ गई है। पुलिस ने कहा कि यदि जांच में और लोग शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना से उठे सवाल और सोशल मीडिया का असर
CCTV वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस की छवि पर सवाल उठने लगे हैं। घटना ने यह दिखा दिया कि कुछ पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र से बाहर जाकर गंभीर लापरवाही कर सकते हैं। लोगों और अधिकारियों की निगाह अब पूरी जांच पर है। इस घटना ने पुलिस की जिम्मेदारी और जवाबदेही की जरूरत को भी उजागर किया है।

