UP By Election: उपचुनाव के लिए कल मतदान, किस सीट पर कितने कैंडिडट, जानें सबकुछ
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 05:28 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग कल यानि बुधवार को होनी है । सभी 9 सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं । आठ सीटें विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं । वहीं सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हुई है ।
इन सीटों पर है उपचुनाव
यूपी में जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, उनमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं । इन सीटों पर कल मतदान होंगे । जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे ।
इन दो सीटों पर कैंडिडट आजमा रहे किस्मत
यूपी उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं । सबसे ज्यादा उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा सीट से मैदान में हैं । यहां कुल 14 उम्मीदवार उपचुनाव लड़ रहे हैं । वहीं, सबसे कम उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीटों से मैदान में हैं । दोनों सीटों पर पांच-पांच उम्मीदवार इस उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।
नौ सीटों पर किस पार्टी का पलड़ा भारी
साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी । जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर विधानसभा सीट पर अपना परचम लहराया था । वहीं मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट रालोद के अकाउंट में थी । बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल अब भाजपा की सहयोगी है ।