निकाय चुनाव के दूसरे चरण के 38 जिलों में हुई वोटिंग...बुलंदशहर से पकड़े गए फर्जी वोटर, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 05:28 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के 38 जिलों में वोटिग खत्म हो गई है। कई सुरक्षा के बीच मदतान प्रकिया संपन्न कराई गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, लेकिन इसके बावजूद कई जिलों में फर्जी वोटिंग हुई। दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायू शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में लोग वोट डाल रहे हैं।
 

फर्जी वोटिंग की तो होगी जेल...बुलंदशहर से पकड़े गए 100 से अधिक फर्जी वोटर, भेजे जाएंगे जेल
बुलंदशहर: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिग हो रही है। इस बीच बुलंदशहर से फर्जी वोटिंग की जानकारी मिल रही है। जिले से फ़र्ज़ी वोट करने पहुंचे 100 से अधिक फ़र्ज़ी वोटर गिरफ्तार किए गए हैं।

यूपी निकाय चुनाव: मऊ में हिरासत में लिए गए फर्जी वोटर, ज्यादातर निकलीं बुर्कानशी महिलाएं
मऊ: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। दूसरे चरण के लि 38 जिलों में वोटिग हो रही है। इसी कड़ी में मऊ में भी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। यहां मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पर फर्ज़ी वोटर पकड़े गए हैं।

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया मतदान, कहा- निकाय चुनाव में भी  NDA की सरकार लहराएगी अपना परचम
मिर्ज़ापुर: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिग हो रही है। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज नगर निकाय चुनाव में पंडित गुप्तराम इंटर कॉलेज स्टेशन वार्ड 15 में मतदान किया

Nikay Chunav 2023: PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने किया मतदान, बोले- 'प्रदेश में भाजपा की होगी बड़ी जीत'
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के दूसरे चरण के मतदान (Voting) जारी है। इसी दौरान शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने मतदान केंद्र पर...

साक्षी मलिक की चुनौती, कहा- बृजभूषण अगर सच्चे हैं तो नार्को टेस्ट कराएं, हम भी तैयार हैं
नई दिल्ली-गोंडाः ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती देते हुए बुधवार को कहा कि अगर वह अपनी बेगुनाही को लेकर इतने आश्वस्त हैं तो उन्हें नार्को टेस्ट करवा लेना चाहिये।

बारांबकी: प्रशासन पर सवाल उठाने वाली तस्वीरें, विकलांगों के लिए व्हीलचेयर तक नहीं.... गोद में उठाकर परिजनों ने कराया मतदान
बाराबंकी(अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है। मतदान के दौरान जनपद से कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसने प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। जिले में कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं 

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को रौंदकर पेड़ से टकराई गाड़ी...4 लोगों की मौत
बहराइच (महेश गुप्ता): उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर में एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर गाड़ी और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। बाइक सवार को रौंदते हुए जायलो पेड़ से टकरा गई।

वोटिंग के बाद बोले विनय कटियार- निकाय चुनाव में भी परचम लहराएगी भाजपा
अयोध्याः निकाय चुनाव के दूसरे चरण की हो रही वोटिंग के बीच भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने अयोध्या के हनुमत संस्कृत महाविद्यालय मतदान केंद्र में मतदान किया। वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 


हैवान पड़ोसी ने हाथ, पैर बांधकर कक्षा-3 के छात्र को दी दर्दनाक, 4 बहनों का था इकलौता भाई
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पड़ोसी ने छात्र का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हैवान पड़ोसी ने हाथ, पैर बांधने के बाद मुंह...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static