अयोध्या केस को टालने वालों के लिए SC से आई बुरी खबरः वसीम रिजवी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:25 PM (IST)

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या केस की सुनवाई की तारीख तय करने पर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग फैसले से भाग रहे थे, उनके लिए बुरी खबर है। वहीं जो लोग इस मसले का हल चाहते थे, उनके लिए अच्छी खबर है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मसले का हल समझौते से होने के भी अभी रास्ते खुले हैं। नवंबर तक मामले में फैसला हो जाएगा, इससे देशवासियों में बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना मकसद साफ कर दिया है। इस बात को एलानिया कह दिया है कि इसके आगे केस नहीं बढ़ेगा। जो लोग समझौते की बात करते थे उनके लिए भी रास्ते खोल दिए हैं।

वसीम रिजवी ने कहा कि अगर आप इस बात पर सहमत है कि वह जगह भगवान राम का जन्म स्थान है, वह हिंदुओं को वापस हो जाने चाहिए तो समझौता किसी वक्त भी कर सकते हैं। दूसरी चीज जो बाकी ने मंदिरों को तोड़कर बनाया था, वह शरीयत तौर पर कभी मस्जिद थी नहीं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा है कि 18 अक्टूबर तक सभी पक्षकार अपनी बात पूरी कर लें, बहस पूरी कर लें।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static