Watch: अवैध चर्च को बुलडोजर से किया गया जमींदोंज, पैमाइश करने गई टीम पर हुआ था हमला
punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 04:02 AM (IST)
Jaunpur News: एक नहीं दो नहीं... बल्कि पूरे सात बुलडोजरों की मदद से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए चर्चित जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र को जमींदोज कर दिया गया...दरअसल, तस्वीरों में दिख रहा ये चर्च ग्राम समाज और समाधि स्थल की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था...जिसको जमीदोज करने के लिए राजस्व टीम भारी पुलिस बल के साथ आधा दर्जन से अधिक जेसीबी लेकर गांव पहुंची और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया....वहीं, प्रशासन ने इस तरफ जाने वाले सारे रास्तो को सील कर दिया...यहां तक कि पत्रकारों को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी...
आपको बता दें कि 29 सिंतबर को इसी जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम और पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया था... हमले में दो लेखपाल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे...वहीं, सरकारी वाहन का शीशा टूट गया था... पुलिस ने इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पादरी समेत 35 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था... जिसमें से 13 को जेल भेजा जा चुका है...वहीं, दूसरे दिन कई गई पैमाइश में जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र का निर्माण ग्राम समाज व समाधि की भूमि पर होना पाया गया था. जिसको गिराने के लिए प्रशासन ने नोटिस भी चस्पा किया था....
अवैध निर्माण गिराने के लिए बुधवार दोपहर यानी 12 अक्टूबर को एसडीएम नेहा मिश्रा ने अपनी टीम के साथ 7 जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण गिरना शुरू किया...चारों तरफ बनी बाउंड्रीवाल को गिराने के साथ हाल और कमरों के अलावा अन्य निर्माण को तोड़ा गया...ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देर रात तक चलती रही... इस संबंध में केराकत सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण है सब गिराया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा जब कार्रवाई पूरी हो जाएगी...खैर, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर जहां कार्रवाई की गई वहीं दूसरी ओर बीते 29 सितंबर को जो हुआ था उसे देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर रखी है...ताकि किसी तरह का विवाद ना हो..