Watch: रामलला की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का मंथन, 20 सितंबर से तैनात होंगे SSF के जवान

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 09:30 PM (IST)

Ayodhya Ram Mandir: रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण तेजी से जारी है...जनवरी में रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे...जिसके बाद बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे...अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात को लेकर मंथन कर रही हैं कि अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों को बिना किसी असुविधा के सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की जा सके...ऐसे में वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था में आंशिक बदलाव करते हुए अब विशेष सुरक्षा बल एसएसएफ को भी राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किया जा रहा है...जिसको लेकर मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रस्ट के साथ सुरक्षा के अधिकारियों ने भी सहमति दे दी है....आपको बता दें कि 20 सितंबर से एसएसएफ को तैनात कर दिया जाएगा....

आपको बता दें कि मंदिर निर्माण कार्यशाला में राम जन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई....करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में आगामी जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाये जाने को लेकर विचार विमर्श हुआ...

गौरतलब है कि इससे पहले राम जन्मभूमि की सुरक्षा में सीआरपीएफ की तैनात रहती थी....करीब 35 वर्षों से जन्मभूमि की सुरक्षा-व्यवस्था सीआरपीएफ के जवान संभाल रहे हैं....सीआरपीएफ को रिप्लेस कर अब जन्मभूमि की सुरक्षा उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स यानी UP SSF को सौंप दी जाएगी, जिसको लेकर सुरक्षा समिति के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है....

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static