Watch: स्वामी प्रसाद मौर्य ने BJP-RSS पर साधा निशाना, कहा- ''ये भारत-इंडिया और संविधान के दुश्मन''
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:27 AM (IST)
Lucknow News: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है...यह बयान उन्होंने इन दिनों देश का नाम India से बदलकर भारत करने की संभावना के मुद्दे को लेकर किया है...उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है और बीजेपी और RSS को 'ईस्ट इंडिया कंपनी' से भी ज्यादा खतरनाक बताया है....
बता दे कि हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल साइट एक्स पर लिखा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें गहरी हैं और सब तरह की विषमता का कारण भी यही है...हिंदू कोई धर्म नहीं है...इतना ही नहीं हाल के दिनों में रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से बार-बार बयान दिए गए हैं...