Watch: 96 महीने से नहीं मिला शिक्षक को वेतन, परेशान होकर दे दी जान
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 11:03 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में 96 महीने से वेतन नहीं मिलने पर एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खा लिया...जिसके बाद शिक्षा की हालत गंभीर हो गई...फिर उसके बाद परिजनों ने शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया...यहां पर भी डॉक्टरों ने शिक्षक की हालत को गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया...जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई...फिलहाल शिक्षक ने जान देने से पहले एक सुसाइड नोट में एबीएसए सहित कई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था...
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोशल साइड में अनिल कुमार त्रिपाठी आत्महत्या करने का पत्र वायरल हुआ है...उक्त पत्र में अनिल कुमार त्रिपाठी ने खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज, हेड मास्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय झब्बूपुर विकासखंड कायमगंज को आत्महत्या के लिए बाध्य करने और उकसाने के लिए जिम्मेदार बताया गया...इस प्रकरण की गंभीरता से जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय और शमशाबाद की जांच समिति गठित की गई है...
फिलहाल सुसाइड नोट मिलने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अधिकारियों को इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए है...