स्वर कोकिला लता मंगेशकर की निधन पर देश में शोक की लहर, काशी में दी गई श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 01:10 PM (IST)

वाराणसी: स्वर साम्राज्ञी एवं भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट में ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। जिसके चलते पूरी दुनिया में शोक की लहर है। इसी कड़ी में काशी भी लता जी के निधन पर उनके प्रसंशकों ने शोक जताया और श्रद्धांजलि भी दी।
बता दें कि वाराणसी में लोगों ने कैंडल जलाकर नम आंखों से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए। शोक कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके द्वारा लिखे गए देशभाक्ति गीतों के साथ सभी मशहूर गानों को याद किया।
गौरतलब है कि लता मंगेशकर 92 वर्ष की थी। स्वर कोकिला मंगेशकर को कोरोना की बीमारी के कारण 08 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में उनकी तबियत ठीक हो गयी थी लेकिन शनिवार को अचानक उनकी तबियत बहेद खराब होने के बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर में रखा गया था और शाम को उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया था कि दवा अपना असर कर रही है, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया।