वीडियो कॉल पर दिखाते थे अपना हिन्दूस्तान, मैं दिखाती थी पाकिस्तान- लव स्टोरी पर बोली सीमा हैदर

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 03:29 PM (IST)

नोएडा: अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने एक निजी चैनल के इन्टरव्यू में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन वीडियो कॉल पर अपना हिन्दूस्तान दिखाते थे मैं इन्हे पाकिस्तान दिखाती थी। जिस वजह से दोनो में धीरे-धीरे प्यार बढ़ता गया फिर एक दिन मैंने हिन्दूस्तान आने का मन बना लिया। फिर नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई। 

पत्नी को वापस पाकिस्तान भेजने की पति ने लगाई गुहार
वहीं अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के पति ने मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी को वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार भारत सरकार से लगाई है। इसके विपरीत सीमा ने कहा है कि वह हिंदू धर्म अपनाएगी और भारत में ही अपने प्रेमी के साथ रहेगी। सीमा के पति ने बताया कि उसने सऊदी अरब जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन वह बच्चों को लेकर हिंदुस्तान पहुंच गई। सीमा के पति गुलाम हैदर जखरानी ने सोशल मीडिया के जरिये और भारतीय मीडिया से संपर्क करके पत्नी-बच्चों से बिछड़ने का दर्द बयां किया है। उसने कहा कि वह सब कुछ भूलकर सीमा को अपनाने के लिए तैयार है। उसने भारत और पाकिस्तान की सरकार से मदद मांगी है। जखरानी का आरोप है कि उसकी पत्नी को बरगला कर पाकिस्तान से ले जाया गया है। जखरानी ने भारत और पाकिस्तान की सरकार और मीडिया से पत्नी व बच्चों को वापस भिजवाने के लिए गुहार लगाई है।

सऊदी अरब जाने की बता कह कर सीमा हैदर ने पाकिस्तान छोड़ा 
जखरानी के अनुसार वह पाकिस्तान में ऑटो रिक्शा चलाता था और उसकी कमाई करीब नौ हजार रुपये प्रति माह थी। उसने कहा कि सीमा जब चौथे बच्चे की मां बनने वाली थी, तो परिवार का खर्च उठाना और मुश्किल हो जाता इसलिए वह बच्ची के जन्म से पहले ही पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया। उसने कहा कि वह रोजाना सीमा और बच्चों से बात करता था, लेकिन एक दिन सीमा ने बच्चों को लेकर सऊदी अरब आने की बात कही। उसने कहा कि सऊदी अरब जाने के लिए ही सीमा हैदर ने अपना और बच्चों का पासपोर्ट बनवाया था,लेकिन अपने प्रेमी सचिन के प्यार में बच्चों को लेकर हिंदुस्तान चली आई।

पबजी गेम के जरिये सचिन और सीमा में बढ़ी नजदीकियां
ऑनलाइन पबजी गेम के जरिये सचिन और सीमा में नजदीकी बढ़ी थी। पाकिस्तान के कराची में रहने वाले जखरानी के पिता मीर जान के अनुसार उनके बेटे की पत्नी बच्चों के साथ लापता हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने 10 मई को पाकिस्तान स्थित पुलिस थाने में सीमा हैदर और उसके चारों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जखरानी के अनुसार, उसका पहला निकाह वर्ष 2012 में हुआ था। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे हैं, लेकिन वर्ष 2014 में सीमा हैदर से निकाह किया जिससे उसकी चार संतानें हैं। जखरानी ने सीमा के भाई के पाकिस्तानी सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण लेने की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static