“हमें कुत्ता बनाया गया”...कुत्ते की पूंछ कहकर अपमानित किया, अखिलेश के सामने बोले- अवधेश प्रसाद
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 05:53 PM (IST)
अयोध्या: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने विपक्षी दलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अखिलेश यादव के मौजूदगी में आरोप लगते हुए कहा कि हमें कुत्ता बनाया, कुत्ते की पूंछ बना दिया... सांसद ने कहा- ये कैसा समाज है,जहां यह कहा जा रहा हो कि एक दलित के सांसद बनने पर अयोध्या की गरिमा घट गई। उन्होंने अरोप लगाया कि सरकार के मंत्रियों ने कहा कि जब से लोगों ने दलित सांसद बनाया तो अयोध्या प्रतिष्ठा कम हो गई। अवधेश ने कहा कि हनुमान जी की कृपा ने हमें चुनाव जीत मिली जिसकी चर्चा सारे देश में हो रही है, लेकिन भाजपा को पच नहीं रहा है।
दरअसल, अयोध्या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता 22 वर्षीय युवती का शनिवार को निर्वस्त्र शव बरामद किया, जिसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं। परिवार के सदस्यों ने हत्या से पहले बलात्कार का आरोप लगाया और दावा किया कि पीड़िता की आंखें फोड़ दी गईं, उसकी हड्डियां तोड़ दी गईं और उसके शरीर पर गहरे घाव थे। इस घटना को लेकर पत्रकारों के सामने रो पड़े सांसद अवेध प्रसाद फूट- फूटकर रोने लगे।
उन्होंने कहा कि ‘मुझे दिल्ली, लोकसभा जाने दीजिए। मैं इस मामले को (प्रधानमंत्री) मोदी के सामने उठाऊंगा।अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने भगवान राम और देवी सीता का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि इतना जघन्य अपराध कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा,‘‘इतिहास क्या कहेगा? लड़की के साथ ऐसा कैसे हुआ?” उनके समर्थकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय के लिए लड़ने के लिए चुना गया है। हालांकि भाजपा ने इसे घटना को नौटंकी बताया है।