कर्मचारियों के समर्थन में उतरे सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव, कहा-पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम संसद में आवाज उठाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 09:47 PM (IST)

आजमगढ़: सांसद चुने जाने के बाद पहली बार धर्मेन्द्र यादव आजमगढ़ पहुंचे। उनके प्रथम आगमन पर सफाई कर्मचारियों ने सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के परानपुर आवास पर जाकर उन्हें बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट किया और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सफाई कर्मचारियों को मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं दी। सांसद ने कहा कि आप लोगों का कार्य बहुत ही सराहनीय है। जिस तरह से आप लोगों ने गांव को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने का कार्य करते हैं, इसके लिए हम आप लोगों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह से सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहिए।

आप लोगों की लड़ाई के लिए हम सदैव तैयार
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आप लोगों की लड़ाई के लिए हम सदैव तैयार हैं। आप लोगों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हम संसद में आवाज को बुलंद करेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि आप लोगों की पुरानी पेंशन बहाल हो जाय। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने सांसद से बात करते हुए कहा कि संसद भवन में कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन लागू करवाया जाय। हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि आप लोगों के सभी लोगों की पुरानी पेंशन बहाल हो। सरकार के माध्यम से संसद भवन में बात रखा जाएगा।

जिला महामंत्री ओंकार नाथ सहित कई नेतागण रहे मौजूद
इस दौरान जिला महामंत्री ओंकार नाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष संजय सोनकर, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, कार्यालय सचिव सुनील सिंह, जनार्दन यादव, विनोद यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव, विनोद कुमार, अभय चौहान, सुनील यादव, रामबचन, राजबहादुर चौधरी, बृजेश यादव, दिनेश यादव, सहित सैकड़ों सफाई कर्मी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static