Weather Update; हो जाएं अलर्ट, यूपी के इन जिलों में इतने दिन तांडव मचाएगी बारिश!
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:59 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने वाला है और भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। राज्य में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। आज भी कई जिलों में बारिश होगी और बरसात का ये सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।
दशहरे के दिन भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश का ये सिलसिला 28, 29,30,1 और 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर आंधी, तेज हवाओं और बिजली गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में भारी बारिश होगी और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के बलिया, मऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, बस्ती, गाजीपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, भदोही, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, मिर्जापुर समेत कई इलाकों में बारिश होगी। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है।