Weather Update: यूपी में बढ़ने लगी गर्मी...तपिश से लोगों का बुरा हाल, इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 09:15 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब दिन ब दिन गर्मी बढ़ रही है। सुबह से ही तेज धूप निकल रही है और लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है। दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड के इलाकों में बुधवार को तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। तेज धूप में लोगों के पसीने छुटने लगे। मौसम विभाग के मुताबिक, अब गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। (Aaj Ka mausam) आज यानी गुरुवार को प्रयागराज, वाराणसी समेत प्रदेश के 13 जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी रहेगी और यहां हॉट डे की चेतावनी जारी की गई है।  

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज, और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच गया है, जबकि कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ के ऊपर दर्ज किया गया है। अभी तो गर्मी का सीजन शुरू ही हुआ है और लोगों के पसीने भी छुटने शुरू हो गए है। आज कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी है। लेकिन, आज के बाद अगले दो तीन दिनों में पछुआ हवाएं चलेंगी और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। 

इन जिलों में चेतावनी जारी 
विभाग के अनुसार, राज्य के प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, कानपुर नगर, रायबरेली और आसपास के इलाकों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static