Weather Update: यूपी में आज होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली... इन जिलों में अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:23 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बरसात हुई और बिजली भी गिरी। जिस वजह से 10 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी।
इन जिलों में गिरेगी बिजली
विभाग ने आज कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है।