Weather Update: यूपी में अभी नहीं थमा बारिश का सिलसिला! आज इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, गिरेगी बिजली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:21 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। सुबह और शाम की हवा में ठंडक घुलने लगी है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। कल यानी मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी और कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इससे मौसम काफी ठंडा हो गया। बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है, आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

जानिए मौसम का हाल...
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राजधानी लखनऊ में बादलों की सक्रियता घटेगी और माैसम के आमतौर पर शुष्क रहने के संकेत हैं। वहीं, पूर्वांचल के इलाकों में कहीं कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। बीते कई दिनों से हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री की गिरावट के साथ 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अगले दो-तीन दिनों में रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है। 

इन जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी 
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, लखीमपुर खीरी,  बहराइच, सीतापुर और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि (ओले गिरने) की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static