Weather Update: यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश...गिरेगी बिजली, अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी!
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 11:01 AM (IST)

UP Weather News: यूपी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही कई जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक रहेगा जारी
मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख किया है और इसके असर से अगले 48 घंटों में राज्य के उत्तरी तराई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। आज भी 11 जिलों में बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है और राज्य के कई जिलों में रुक -रुक कर बारिश होगी।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में आज बिजली गिरने की भी संभावना है, इसलिए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।