Weather Update: अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, गिरेगा तापमान और छाएगा कोहरा; इन जिलों में अलर्ट जारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:02 AM (IST)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई है। बर्फीली हवाओं के मैदानों तक पहुंचने से राज्य के कई जिलों में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज़ से काफी अहम रहेंगे, क्योंकि इस दौरान ठंड और बढ़ सकती है। विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है।
कई जिलों में कोहरे की चेतावनी
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के बाद उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाएँ प्रदेश में गलन बढ़ा रही हैं। इससे अधिकतर जिलों में तापमान लगातार कम हो रहा है। विभाग ने कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग ने कानपुर, रामपुर, बरेली, शामली, आगरा, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, अलीगढ़, मथुरा और मेरठ, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, झांसी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, गोरखपुर और गाजीपुर समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।

