Weather Update: यूपी में अब बारिश होगी या नहीं? अभी-अभी आया ताजा अपडेट, जानिए अपने जिले का हाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 03:58 PM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। अब लोगों को सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। दोपहर के समय  तेज धूप निकलती है, लेकिन फिर भी हवा में ठंडक का एहसास होता है। (Up Weather) हालात ऐसे हैं कि लोगों को अक्टूबर में ही गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं। इस बीच मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है कि अब प्रदेश में बारिश होगी या नहीं? 

जानिए बारिश होगी या नहीं...
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना फिलहाल नहीं है। विभाग का कहना है कि 12, 13 और 14 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं है। (Rain In UP) ठीक ऐसे ही 15, 16 और 17 अक्टूबर को भी पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं। इसी बीच विभाग ने ये भी अपडेट दिया है कि अब प्रदेश में गुलाबी ठंड की भी दस्तक होने वाली है। 

कब सताएगी सर्दी? 
मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर के अंत तक तापमान भारी गिरावट आने की संभावना है। (Winter In UP) जिससे नबंवर की शुरूआत में अच्छी-खासी सर्दी पड़ने की संभावना है। विभाग का पूर्वानुमान है कि 'ला नीना' (La Niña) की स्थिति बनने की संभावना है, जिसका असर ठंड की तीव्रता पर पड़ सकता है। ला नीना की स्थिति अक्सर उत्तरी भारत में अधिक और लंबी ठंड लाती है। इससे दिसंबर और फिर जनवरी में कोल्ड वेव और घना कोहरा पड़ने की संभावना है। इन महीनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static