Webley Revolver: ''मेड इन यूपी'' रिवॉल्वर अब US में करेगी धमाका, अमेरिका ने 10 हजार वेब्ले-455 का दिया ऑर्डर

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 02:13 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज): यूपी मेड रिवॉल्वर अब अमेरिका में धमाका करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेरिका को हथियार बेचेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब यूपी में बने हथियार अमेरिका तक पहुंचेंगे।  बता दें कि हरदोई के डिफेंस कॉरिडोर में लगी फैक्ट्री में अब वेब्ले-455 (Webley) रिवॉल्वर कई मुल्कों में अपराधियों का काल बनेगी। वेब्ले एंड स्कॉट यूपी में मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली ग्लोबल हथियार कंपनी है। ब्रिटेन की ये हथियार कंपनी ही वेब्ले-455 रिवॉल्वर बनाती थी। अब तक इस रिवॉल्वर का प्रोडक्शन सिर्फ ब्रिटेन में होता रहा है लेकिन वर्ष 2020 से वेब्ले एंड स्कॉट ने हरदोई में हथियार बनाना शुरु कर दिया है। अमेरिका ने 10 हजार वेब्ले-455 रिवॉल्वर का ऑर्डर पहले ही दे दिया है। वेब्ले एंड स्कॉट कंपनी के बने हथियारों की सप्लाई दुनियाभर में होती है। इस मशहूर रिवॉल्वर को बनाने के लिये एक भारतीय कंपनी सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने वेब्ले एंड स्कॉट के साथ समझौता किया है।
PunjabKesari
डायरेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वेब्ले एंड स्कॉट कंपनी दुनिया भर में टॉप क्लास हथियार बनाने के लिये मशहूर है। इसकी वेब्ले-455 (Webley) रिवॉल्वर का इस्तेमाल पहले और दूसरे विश्व युद्ध में भी किया गया था। इस कंपनी ने वर्ष 1887 में इस मॉडल को बाजार में उतारा था। फिर 1924 में किसी वजह से इस रिवॉल्वर को बनाना बंद कर दिया था। अब 100 वर्ष बाद एक बार फिर से वेब्ले रिवॉल्वर गरजने वाली है, लंबे समय से इस एंटीक रिवॉल्वर को दोबारा बनाने की मांग उठ रही थी। वेब्ले-455 बोर (Webley) रिवॉल्वर की डिमांड अमेरिका, ब्राजील और यूरोपीय देशों में बहुत है। इसलिये कंपनी ने इस मॉडल को दोबारा बनाने का फैसला किया है। इस घातक रिवॉल्वर की खासियत ये है कि इससे 1 मिनट में 20 से 30 राउंड फायरिंग हो सकती है। हालांकि एक बार में रिवाल्वर में सिर्फ 6 गोलियां ही लोड होती हैं इसकी फायरिंग रेंज 50 मीटर तक है। वर्ष 1887 से वर्ष 1924 तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा वेब्ले-455 रिवॉल्वर बिकी थीं।
PunjabKesari
ब्ले रिवॉल्वर के एक्सपोर्ट के साथ ही, उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जहां की रिवॉल्वर अमेरिका भेजी जाएगी। वेब्ले कंपनी हरदोई में रिवॉल्वर, राइफल्स और शॉटगन का प्रोडक्शन करती है। भारत सरकार के मुताबिक देश में हथियारों का प्रोडक्शन करने वाली कुल 39 फैक्ट्रियां हैं जिनमें 10 अकेले उत्तर प्रदेश में हैं। वेब्ले रिवॉल्वर की क्षमता और तेजी ने इसे दुनिया के भरोसेमंद हथियारों में एक बनाया है और अब इस रिवॉल्वर की मदद से यूपी हथियार एक्सपोर्ट करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static