योगी सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव का दावा- गरीबों के इलाज के लिए ब्लाक स्तर पर चल रहे हैं साप्ताहिक अयोग्य मेला
punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 08:02 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि हर रविवार को प्रदेश सरकार हर ब्लॉक के सीएससी पर जनआरोग्य मेरा लगाती है, जिसमें सभी प्रकार के दवाइयां निशुल्क वितरित की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि इस मेले में आंखों की जांच सहित सभी प्रकार की जांच की जायेगी। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा। सभी अपना इलाज करा सकते हैं। मंत्री ने मेले में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया कि इस आरोग्य आरोग्य मेले की जानकारी अगल-बगल के आसपास के सभी गांव में दें। जिससे वहां के लोग लाभान्वित हो सके और अपना इलाज व जांच भी करा सके।
इस दौरान मेले में आई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी की गई। इसमें उनको समुचित आहार का एक पैकेट राज्य मंत्री द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने गर्भवती महिलाओं का स्वागत किया। आरोग्य मेले में राज्य मंत्री द्वारा आयुष्मान काडर् भी बांटा गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बाइडन ने 280 अरब डॉलर के चिप्स अधिनियम पर हस्ताक्षर किए

तिजोरी में पैसों के साथ-साथ रख दें ये फूल, बढ़गी धन की बरकत

सुरक्षा विशेषज्ञ ने संरा को किया आगाह, इस्लामिक स्टेट का अगला गढ़ हो सकता है अफ्रीका

मिशन 2024 की तैयारी में प्रसपा: शिवपाल ने की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा...बेटे आदित्य को बड़ी जिम्मेदारी