‘पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान जैसा’… मेरठ में कथा के बीच रामभद्राचार्य महाराज का विवादास्पद बयान, कहा- हिंदू धर्म को न्याय नहीं, अब होना होगा मुखर
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:10 AM (IST)

Meerut News: तुलसी पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथा वाचक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मेरठ के भामाशाह पार्क में चल रही श्रीराम कथा के दौरान उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।
'आज हिंदू धर्म संकट में है, उसे न्याय नहीं मिल रहा'
गुरुवार को कथा के दौरान दिए गए अपने संबोधन में स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "आज हिंदू धर्म संकट में है, उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐसा लगता है जैसे यह मिनी पाकिस्तान बन गया हो।" उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक हिंदू परिवार अपने घर में धर्मशिक्षा शुरू करे और सनातन संस्कृति के मूल्यों को बच्चों तक पहुंचाए।
बयान के वायरल होते ही बहस शुरू
स्वामी रामभद्राचार्य का यह भी कहना था कि, "हमें मुखर होना पड़ेगा, अब चुप रहने का समय नहीं है। हम किसी से द्वेष नहीं रखते, लेकिन यदि कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ा भी नहीं जाएगा।" कथा 8 सितंबर से मेरठ के भामाशाह पार्क में जारी है और इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। कथित बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है।