‘ये भटके हुए लोग हैं...’ आतंकियों के बचाव में क्या बोल गए इमरान मसूद, दिल्ली ब्लास्ट में गई थी 15 लोगों की जान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:15 PM (IST)
Delhi Bomb Blast: यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद आए दिन कोई न कोई ऐसा बयान दे दी देते हैं जो अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है। दरअसल, उन्होंने इस बार फिर से दिल्ली में हुए ब्लास्ट के आरोपियो को लेकर बयान दिया है।
खुद कार में समेत उड़ाने वाले और ब्लास्ट में 15 लोगों को मारने वाले को लेकर इमरान कहा है कि ये रास्ते से भटके हुए लोग हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी जैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को जानबूझकर नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते 10 नवंबर की शाम दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ था। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई गई थी और कई लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को उमर मोहम्मद का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने आत्मघाती बम विस्फोट को सही ठहराने की कोशिश की है। उमर के इसी वीडियो पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भटके हुए लोग हैं- इमरान
कांग्रेस सासंद हल्का सा बचाव करने की मूड में दिख रहे थे। उन्होंने कहा है कि जो वीडियो आया है, उससे मैं सहमत नहीं हूं। ये जो कहा जा रहा है कि उसने फिदायीन हमले को जस्टिफाई किया, खुदकुशी किसी भी सूरत में इस्लाम में काबिल-ए-कबूल नहीं है, हराम है। आप मासूम लोगों को मार रहे हो, ये इस्लाम नहीं सिखाता। ये भटके हुए लोग हैं और इनसे इस्लाम की तस्वीर पेश नहीं होती, न ही ये इस्लाम का रास्ता है।
अक्सर ऐसे बयान देते हैं इमरान
बता दें कि आतंकियों की तरफ झुकाव भारी प्रतिक्रिया को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। इमरान मसूद को सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। वहीं, भाजपा के लोगों ने कहा है कि इमरान का बयान आतंकियों को संरक्षण देने वाला बयान है।

