संभल में गंगा एक्सप्रेसवे पर सनसनीखेज हादसा: बोलेरो और मारुति की जोरदार भिड़ंत, 6 लोग मौके पर ही काल के गाल में समा गए!
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 07:12 AM (IST)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते गुरुवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर एक बेहद भयावह सड़क हादसा हुआ। सब्जी से भरी बोलेरो पिकअप और एक मारुति कार आमने-सामने भिड़ गईं, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव के पास हुआ। दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं और सामने से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, वाहन पूरी तरह कचरे की तरह मरोड़ गए, अंदर बैठे लोग गाड़ियों में ही फंस गए और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था।
ग्रामीणों ने शुरू किया बचाव
हादसे की भीषण आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने कई मिनट की मशक्कत के बाद वाहनों के टूटे हिस्से हटाए और अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला। दुर्भाग्य से सभी 6 लोग उसी समय दम तोड़ चुके थे।
कौन लोग थे मृतक?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में 4 लोग अमरोहा जिले के आदमपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। बाकी दो की पहचान पुलिस कर रही है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कुलदीप सिंह और कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़क से मलबा हटवाया, गाड़ियों को किनारे कराया और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह से गंगा एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम भी लग गया।
टक्कर क्यों हुई?
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे, और इसी कारण टक्कर इतनी भयंकर हो गई कि कोई भी बच नहीं सका।पुलिस दोनों वाहनों के नंबर और अन्य तथ्यों के आधार पर पूरा मामला जांच रही है।

