यौन शोषण के गंभीर आरोप...बृजभूषण शरण सिंह के चुनावी क्षेत्र में BJP का क्या रहा हाल?
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 04:53 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। वहीं विपक्ष को करारी हार देखने को मिली है। इस बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप हैं, ये आरोपी देश की जानी मानी महिला पहलवानों ने लगाए हैं। ऐसे में चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के क्षेत्र पर इसका कितना असर पड़ा, ये जानना बहुत जरुरी है।
बृजभूषण का चुनावी क्षेत्र कैसरगंज है। वह यहां से बीजेपी से लोकसभा सांसद हैं। यह क्षेत्र गोंडा जिले से सटा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोंडा नगर पालिका में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से सपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 3439 वोटों से हराया है। इसके साथ ही नवाबगंज नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय प्रत्याशी का नाम डॉक्टर सतेंद्र सिंह है।उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राम लली को हराया है। बृजभूषण के गढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर सतेंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को 341 वोटों से हराया है।
बृजभूषण जहां से सांसद हैं। उन क्षेत्र के मनकापुर नगर पंचायत सीट पर बीजेपी के उम्मदीवार दुर्गेश सोनी की जीत हुई है। इसी क्षेत्र के परसपुर नगर पंचायत पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है। तरबगंज के नगर पंचायत सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी उम्मदीवार की जीत हुई है। कटरा नगर पंचायत सीट में सपा उम्मीदवार समा परवीन ने बीजेपी को हराया है। बेलसर नगर पंचायत सीट बीजपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से सपा उम्मीदवार सुशीला देवी ने जीत दर्ज की है।