नैनी रेलवे स्टेशन से पहली बार बांग्लादेश भेजा गया 42 कोच वाली मालगाड़ी से 2484 टन गेहूं

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 07:38 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के नैनी जंक्शन से पहली बार बांग्लादेश के लिए 42 कोच वाली मालगाड़ी में 2484 टन गेहूं भेजा गया गया। जिससे प्रयागराज मंडल को 32 लाख 88 हजार 916 रूपए भाड़े के रूप में आय होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में प्रयागराज मंडल से गेहूं का निर्यात किया जा रहा है। नैनी जंक्शन से पहली बार बांग्लादेश के लिए 42 कोच वाली मालगाड़ी में 2484 टन गेहूं भेजा गया है। मालगाड़ी बांग्लादेश के रोहनपुर शुक्रवार को भेजी गयी है। इससे पहले कानुपर, झांसी और एटा से भी गेहूं बांग्लादेश भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेनों की आवाजाही कम है, रेलवे मालगाड़ियों के संचालन पर जोर दे रहा है। इस क्रम में पहले भी बांग्लादेश माल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बांग्लादेश के लिए अन्य खाद्यान्न एवं जरूरी वस्तुएं मालगाड़ी के जरिए भेजी जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static