शादी की मन्नत पूरी नहीं हुई तो शिवलिंग ही चुरा लिया युवक, मंदिर में आकर करता था शिव की पूजा…VIDEO

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 10:27 PM (IST)

कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...एक शख्स ने सावन महीने में भगवान शिव की आराधना की...मगर मनचाही दुल्हन न मिलने से नाराज होकर मंदिर के शिवलिंग को गायब कर दिया...जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन में हड़कंप मच गया...आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई...जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...

दरअसल, मामला चित्रकूट मार्ग पर स्थित कुम्हियांवा कस्बा है...यहां भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है...रोज की तरह लोग सावन महीने के आखिरी दिन पूजा के लिए मंदिर पहुंचे...तो वहां शिवलिंग नहीं था....यह देख ग्रमीणों में हड़कंप मच गया....लोगों ने आस-पास तलाश की...मगर कोई सुराग नहीं मिला...इसके बाद पुलिस को सूचना दी...

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने पूछताछ के आधार पर गांव के ही 27 वर्षीय छोटू को डिटेन किया...छोटू से पूछताछ की गई...तो उसने शिवालय से शिवलिंग गायब करने की बात कबूल की...इसके बाद छोटू की निशानदेही पर पुलिस ने शिवलिंग को बरामद कर लिया...फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है...लेकिन घटना आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गई है...लोग चटखारे लेकर इस चोरी के बारे में बातें कर रहे हैं...



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static