पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा तो पति ने खुद को लगाई आग, दर्दनाक मौत… CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:15 PM (IST)

Ghaziabad News: दिवाली जैसे खुशियों भरे पर्व के दिन गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पत्नी से विवाद बना आग की चिंगारी
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई है, जो नशे की हालत में दिवाली के दिन घर पहुंचा था। उसका अपनी पत्नी से पहले से विवाद चल रहा था। जब उसने दरवाजा खटखटाया, तो पत्नी ने उसे अंदर नहीं आने दिया। इससे आहत होकर युवक ने घर के बाहर ही खुद पर डीजल डाला और आग लगा ली।

CCTV में कैद हुई वारदात
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक पहले डीजल उड़ेलता है, फिर माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर देता है। लेकिन जैसे ही शरीर जलने लगता है, वो तड़पते हुए पड़ोसियों के दरवाजे खटखटाने लगता है। पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर तुरंत कपड़े और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सफदरजंग अस्पताल में मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में गाजियाबाद के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन मंगलवार की दोपहर, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना से जुड़े मुख्य बिंदु:

  • युवक नशे की हालत में था
  • पत्नी से विवाद के चलते नहीं खोला गया दरवाजा
  • गुस्से में युवक ने खुद को लगाई आग
  • CCTV में कैद हुई पूरी घटना
  • इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static