PM Kisan Yojana: अब इस दिन किसानों को मिलेंगे 2-2 हजार, पहले देखें स्टेटस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 12:08 PM (IST)
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 21वीं किस्त का इंतजार पूरे देश के किसान कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके खाते में पैसे नहीं गए है। लेकिन किसानों के लिए राहत भरी खबर ये है कि मीडिया रिपोर्ट्स से मालूम हो रहा है कि केंद्र सरकार नवंबर के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में ₹2,000 की राशि ट्रांसफर कर सकती है।
केवल इन किसानों को मिलेगा पैसा | PM Kisan Yojana
हर बार की तरह इस बार भी सरकार केवल उन्हीं किसानों को पैसे देने जा रही है, जिनका E-KYC पूरा हो चुका है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आपके अकाउंट में 21वीं किस्त के पैसा नहीं आएगा। इसलिए बेहतर होगा कि इस काम को सबसे पहले निपटा लें।
ऐसे चेक करें स्टेटस | PM Kisan Yojana
किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का स्टेटस पहले से ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट **pmkisan.gov.in** पर जाएं या फिर **PM Kisan Mobile App** का इस्तेमाल करें। होम पेज पर दिए गए **Know Your Status / Beneficiary Status** ऑप्शन को सेलेक्ट करें और खुले हुए पेज पर अपना **रजिस्ट्रेशन नंबर** दर्ज करें। यदि रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो **Know Your Registration Number** पर क्लिक करके उसे प्राप्त करें। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर **Get Data / Get Details** पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरा भुगतान स्टेटस दिखाई देगा। यहीं से आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी **21वीं किस्त जारी हुई है या नहीं**।
हर साल दी जाती है 6 हजार| PM Kisan 21st installment 2025
इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में मिलती है. अब तक सरकार 20 किस्तें जारी कर चुकी है और अब 21वीं किस्त अक्टूबर में आने की उम्मीद है। सरकार हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त देती है।

