काशी, मथुरा हो या आगरा, जहाँ तलाश करेंगे वहाँ सनातन के चिन्ह मिल जायेगें: देवकीनंदन ठाकुर

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 04:55 PM (IST)

मथुराः ज्ञानवापी मस्जिद पर मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि चाहे काशी की ज्ञानवापी मस्जिद हो, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि की शाही मस्जिद हो या आगरा की जामा मस्जिद, जहाँ भी आप तलाश करेंगे वहाँ सनातन के चिन्ह मिल जायेगें। तकलीफ इस बात की है कि हमारी बात को कोई सुनने वाला नहीं है। तथ्यों को झुठलाया नहीं जा सकता, इनके आधार पर ही मुख्यमंत्री ने सही बात कही है।

PunjabKesari

जामा मस्जिद की सीढ़ियों की भी हो
ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद की जांच हो रही है जिसमें सारे सबूत निकलकर सामने आ रहे हैं। मैं प्रार्थना करूंगा कि जिस तरह वहां सबूत निकलकर सामने आ रहे हैं वैसे जामा मस्जिद की सीढ़ियों की भी जांच हो, सत्य सामने आ जाए। सही बात तो ये है कि अधर्मियों ने हमारे धर्म को नीचा दिखाने के लिए एसा किया था।

PunjabKesari

हमारी लड़ाई उन आक्रांताओं से है जो बाहर से आए थे
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमारी लड़ाई उन आक्रांताओं से है जो बाहर से आए थे जो लोग इसमें आनंद ले रहे हैं वो भाईचारे में खटास डाल रहे हैं। उन लोगो ने हमारे ऊपर आक्रमण किया था चेक करके बचने का पूरा प्रयाश है। चेक हो पता चले. दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान केशवदेव विग्रह दबे हुये हैं। वहाँ भी जल्द से जल्द सर्वे कराकर सनातन समाज के साथ न्याय करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static