Mission 2024: सपा के साथ किन-किन पार्टियों का यूपी में हो सकता है गठबंधन…अखिलेश ने दिया इशारा
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 03:24 AM (IST)

Mission 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जिस निवेश का दावा सरकार द्वारा किया जा रहा था उन्हें अब तक धरातल पर नहीं उतारा जा सका और हालात यह है कि निवेशकों को सरकार ढूंढ रही है।
लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश
बता दें कि बाराबंकी में एक निजी स्कूल की शाखा का शुभारंभ करने के बाद यादव ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अधिकारी पूरी तरीके से बेलगाम हो चुके हैं। बाराबंकी की एक महिला को विधानसभा के सामने न्याय के लिए आत्महत्या करनी पड़ती है तो वहीं हैदरगढ़ में एक व्यक्ति की थाने पर मौत हो जाती है। भाजपा के खिलाफ महागठबंधन के प्रयास को लेकर उन्होंने कहा “ लोकसभा चुनाव में मेरा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक दल साथ आएं।” हालांकि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। लोकसभा चुनाव में सपा से कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने बीजेपी और मायावती पर लगाए ये आरोप
यादव ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ट्वीट कभी-कभी इस बात का एहसास दिलाते हैं कि वह भी बीजेपी के साथ मिली हैं। बीजेपी समाज को बांटने, भाईचारा खत्म करने और नफरत फैलाने का काम करती है। अखिलेश ने कहा कि मोदी जी ने यूपी में आकर कहा था कि सरकार छुट्टा जानवरों का इंतजाम करेगी, लेकिन आज सांड ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं। लगभग 10 साल से केंद्र में और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन फिर भी महंगाई अपने पूरे चरम पर है।
PDA-UCC को लेकर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यह बीजेपी को शिगूफा लगता है, तो वह इस बात का जवाब दे कि उनके मंत्रिमंडल में इनकी संख्या कितनी है। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में पीडीए की संख्या कितनी है। जो सरकारी भर्तियां हुई है बीजेपी उसमें पीडीए की संख्या बताए। उन्होंने ने कहा कि जिस पीडीए को बीजेपी नजरअंदाज कर रही है वही इस एनडीए को उड़ा देगी। सपा सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी सरकार आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कर रही है, जबकि वह जिला अस्पताल तक दुरुस्त नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात इसलिए कर रही है क्योंकि बाकी मोर्चे पर वह फेल है. इसलिए वह जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।