कौन हैं सहारनपुर के डॉ. बाबर, जिनका नाम डॉ. अदील अहमद राठर से जुड़ रहा है…? बोले, “हम एक डॉक्टर की शादी में गए थे, किसी आतंकी की नहीं”
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:21 PM (IST)
Saharanpur News: जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किए गए डॉ. अदील अहमद राठर के बाद अब सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. बाबर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें भी हिरासत में लिया है, लेकिन बुधवार को यह खबर झूठी साबित हुई। बुधवार सुबह डॉ. बाबर अपने अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देखते हुए नज़र आए। उन्होंने खुद स्पष्ट किया कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।
“हमसे पूछताछ जरूर हुई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं”
डॉ. बाबर ने बताया, “सुरक्षा एजेंसियों ने हमसे कुछ सवाल पूछे, जिनका हमने पूरा जवाब दिया। हमसे जब भी कोई जानकारी मांगी जाएगी, हम सहयोग करेंगे।” उन्होंने कहा कि उनका डॉ. अदील से संबंध सिर्फ सहकर्मी डॉक्टर के तौर पर था। “मैं पिछले तीन साल से फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में कार्यरत हूं, जबकि डॉ. अदील कुछ महीने पहले ही जुड़े थे।”
शादी में शामिल हुए थे, पर संदिग्ध कुछ नहीं दिखा
डॉ. बाबर ने बताया कि वे 4 अक्टूबर को हुई डॉ. अदील की शादी में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। “डॉ. अदील ने खुद हमें आमंत्रित किया था। हम कुछ साथी डॉक्टरों के साथ दो-तीन दिन पहले ही वहां पहुंच गए थे ताकि घूम सकें। शादी के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि शादी की सारी खरीदारी सहारनपुर में ही हुई थी “हम एक डॉक्टर की शादी में गए थे, किसी आतंकी की नहीं।”
किराए का मकान दिलाने से किया इनकार
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि डॉ. बाबर ने अदील को अमन विहार में किराए का मकान दिलवाया था। इस पर उन्होंने कहा, “ये पूरी तरह गलत है। वो घर कुछ स्थानीय लोगों ने दिलवाया था, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं।”
“पूरा अस्पताल सदमे में है”
डॉ. बाबर ने कहा कि अदील की गिरफ्तारी की खबर ने पूरे अस्पताल स्टाफ को सदमे में डाल दिया। “उन्होंने कहा हमें भरोसा नहीं हुआ कि इतना पढ़ा-लिखा और शांत स्वभाव का व्यक्ति ऐसे आरोपों में घिर सकता है,”।
पत्नी के बारे में रखी थी पूरी गोपनीयता
डॉ. बाबर के अनुसार, अदील ने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी कभी साझा नहीं की। “हमें इतना पता था कि उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं, नाम रुक्क्या है। गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले उन्होंने बताया था कि उनकी मां की तबीयत खराब है, और उन्हें श्रीनगर जाना है। उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों में वापस लौट आएंगे।”

