जिसने भी यह दुस्साहस किया है उसे पाताल से निकालकर सजा दी जाएगी- दिल्ली बम ब्लास्ट पर बोले दारा सिंह चौहान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:25 PM (IST)

गोंडा (ओम चन्द शर्मा): उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे आज गोंडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सहित कई अधिकारियों संग बैठक की। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कारागार व जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान। मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस कहीं भी फेल नहीं हुई है, जिसने भी यह दुस्साहस किया है उसे खोज निकाला जाएगा, अगर पाताल में भी होगा तो वहां से निकालकर सजा दी जाएगी।

मंत्री दारा सिंह चौहान ने बिहार के एग्जिट पोल पर चैनलों का धन्यवाद देते हुए कहा बिहार के बन रही एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार। इस दौरान सर्किट हाउस में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री ने बैठक भी की।

ये भी पढ़ें :- दिल्ली बम ब्लास्ट केस: डॉ. शाहीन का नाम आने पर पूर्व पति जफर हयात का रिएक्शन आया सामने, शाहीन को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

लखनऊ: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद एक्शन जारी है। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन के पूर्व पति जफर हयात ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में ने कहा कि डॉ. शाहीन से उनका काफी पहले तलाक हो चुका है और तब से अब तक उनका कोई भी संपर्क नहीं रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static