योगी सरकार से पहले क्यों नहीं हुईं रात में गैंगरेप पीड़िता का शव जलाने, श्मशान घोटाले की घटनाएं: अखिलेश

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 12:47 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कामकाज को लेकर विपक्षी सरकारों को कटखरे में खड़ा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह भी बताना चाहिये कि उसकी सरकार के शासनकाल से पहले उत्तर प्रदेश में बलात्कार पीड़िता के शव को रात में जलाने, श्मशान और महामारी घोटाले जैसी घटनाये क्यों नहीं हुईं।       

यादव ने सोमवार को ट्वीट किया ‘‘ पिछले 4.5 सालों के कार्यों पर विपक्ष से सवाल करने वाले भाजपाई पहले ये तो बताएं कि उप्र में भाजपा के राज से पहले रात में बलात्कार की पीड़िता का शव जलाने, श्मशान व महामारी में घोटाले, गोरखपुर में इतने अधिक बच्चे मरने, किसानों पर जीप चढ़ाने और चंदा चोरी की घटना क्यों नहीं हुई। 
     
PunjabKesari
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर राज्य के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह रवैये का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूदा सरकार पर उनके द्वारा किये गये कार्यो का श्रेय लेने का आरोप मढ़ते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static