पत्नी ने पति पर लगाया वेश्यावृत्ति के लिए दबाव बनाने का आरोप, कहा- खिलाता है नशे की गोली, फिर...
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 06:46 PM (IST)

फरीदपुरः पत्नी ने पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। फरीदपुर थानाक्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति शराब और जुए का आदी है। उसने दहेज में मिली सारी संपत्ति को शराब में उड़ा दिया, अब उससे वेश्यावृत्ति कराने पर उतारू है। महिला ने आरोप लगाया कि पति उसे नशे की गोली खिलाता है बियर पीने को मजबूर करता है। विरोध पर उसके साथ मारपीट करता है। लगभग एक वर्ष पूर्व एक दूसरे समुदाय के युवक पर उसने पत्नी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था। घटना के लगभग 8 माह बाद उसने 5 लाख रुपये लेकर समझौता कर लिया और उन रुपयों को शराब और जुए में उड़ा डाला। अब वह पत्नी को अवैध धंधा करने को मजबूर कर रहा है।
बात न मानने पर आरोपी देते हैं जलाकर मारने की धमकी
महिला का आरोप है कि जबसे उसके पति ने उसके दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाई थी, तभी से उसके भतीजे उस पर गलत नजर रखते हैं। पति के इस कृत्य में उसके जेठ और ननद भी साथ देती है। बात न मानने पर आरोपी जलाकर मारने की धमकी देते हैं। तीन दिन पहले उसके पति ने उसे बेल्ट और लाठी-डंडों से पीटा और उसका गला दबाने का प्रयास भी किया जिसकी चोटों के निशान उसके शरीर पर हैं। उन लोगों के डर से वह कहीं शिकायत करने नहीं जा सकी।
मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगीः पुलिस
रक्षाबंधन पर वह मायके गई तो वहां से शुक्रवार को सीधा कोतवाली फरीदपुर पहुंच गई। और लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि एक महिला आई थी जिसे तहरीर लाने को कहा था। अभी तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।