तलाक के बाद भी पति ने पत्नी के साथ खेल कर दिया, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 06:22 PM (IST)

बरेली: तलाक के बाद कोर्ट ने पति को 15 लाख रुपये देने के निर्देश दिए। मिन्नतों के बाद पत्नी ने डिमांड राशि 13 लाख कर दी। इसके बाद भी आरोपी पति ने खेल कर दिया। आरोपी ने महिला को 8 लाख का बैंक ड्राफ्ट दिया, जो बैंक में पता करने पर 8 हजार का निकला। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अंकिता सिंह ने बताया...
बारादरी की श्रीनगर कालोनी निवासिनी अंकिता सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने पति नीरज कुमार सिंह निवासी 73 अशरफपुर मजगवां थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर पारिवारिक न्यायालय में विवाह विच्छेद के लिए वाद दायर किया था। इस मामले में न्यायालय ने तय किया कि नीरज सिंह उन्हें 15 लाख रुपये देगा। बाद में नीरज सिंह और उसकी दूसरी पत्नी जागृति सिंह ने कई बार मिन्नते कीं तब उन्होंने 13 लाख रुपये लेना स्वीकार कर लिया। अंकिता सिंह ने बताया कि नीरज व उसकी दूसरी पत्नी ने 7 दिसंबर 2021 को उन्हें 4.50 लाख रुपये व 3 जनवरी 2023 को 50 हजार रुपये नकद दिए। शेष 8 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट बैंक की मखदूमपुर लखनऊ की शाखा का बैंक ड्राफ्ट न्यायालय में हाजिर होकर शपथ पत्र के साथ दिया।
योजनाबद्ध तरीके से न्यायालय और उन्हें धोखा दिया गयाः
पीड़िता ने बताया कि जब वह डिमांड ड्राफ्ट को लेकर बैंक की सिविल लाइंस की शाखा जमा किया तो बैंक कर्मियों ने बताया कि ड्राफ्ट की डिमांड की राशि 8 हजार रुपये ही है। अंकिता सिंह ने बताया कि नीरज सिंह व उसकी दूसरी पत्नी जागृति ने योजनाबद्ध तरीके से न्यायालय और उन्हें धोखा दिया है। कोतवाली पुलिस ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

Recommended News

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी ट्रेन

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए घाटी में 300 अतिरिक्त अर्द्धसैनिक कंपनियों की मांग करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन