पत्नी को टीचर बनाने के लिए हुआ बर्बाद, सरकारी नौकरी लगते ही कर दी खेला
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 03:19 PM (IST)
कानपुर: प्रदेश के कानपुर जिले में एक पत्नी सरकारी नौकरी लगते ही, पति को छोड़कर मायके चली गई। अब पति के साथ रहने के लिए उससे एक करोड़ रूपए देने की डिमांड कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित बजरंग भदौरिया ने पत्नी लक्षिता और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
बजरंग ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए अपना दर्द बयां किया और कहा कि पत्नी की टीचर बनने की चाहत पूरे करने के लिए उसने कनाडा में अच्छे-खासे पैकेज वाली अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी और अपना करियर दांव पर लगा दिया। अब पत्नी धोखा दे रही है।
पति का दर्द
पीड़ित पति ने कहा कि पत्नी का सपना पूरा कराने के लिए मैंने उसे पढ़ाया-लिखाया और सरकारी टीचर बनाने के लिए उसको अलग-अलग संस्थानों में महंगी फीस अदा कर कोचिंग दिलाई। पति की मेहनत और हौसला अफजाई से लक्षिता ने जल्द अपने सपने को साकार और वह सरकारी टीचर बन गई।