मऊ: साथ जाने से पत्नी ने किया इनकार, पति ने फावड़े से काटकर कर दी हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:05 PM (IST)

मऊ: जिले के रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने साथ जाने से मना करने पर पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र निवासी सुनील राजभर अपनी पत्नी उर्मिला राजभर (35) को विदा कराने के लिए उसके मायके रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित पलिया गांव गया था। 

उन्होंने बताया कि उर्मिला सुनील के साथ नहीं जाना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात बढ़ने पर तैश में आकर सुनील ने उर्मिला पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static