पत्नी के आशिक ने पति को मारी गोली, फोन पर बात करने को लेकर दोनों में हुई थी कहासुनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 01:58 PM (IST)
हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में दिनदहाड़े एक महिला के पति को उसके आशिक ने गोली मार दी। दरअसल, दोनों का एक बाजार में आमना-सामना हो गया। जिसके बाद फोन पर बात करने को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी इसी दौरान सिरफिरे आशिक ने अपने मासूकी के पति को गोली मारकर फरार हो गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और घायल पति को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के टड़ियावां के महुआ चाचर गांव का है। पीड़ित परिजन का कहना है कि आरोपी युवक की पत्नी से फोन पर बात किया करता था। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। पति और आशिक के बीच फोन पर कहासुनी भी हुई थी। आरोपी की पहचान गोपामऊ निवासी मुन्ना के तौर पर हुई है। उसने महिला के पति को विवाद के बाद गोली मारने की धमकी भी दी थी। हरिहरपुर बाजार में युवक कुछ सामान खरीदने के लिए गया था। तभी वहां आशिक मुन्ना भी आ गया। दोनों में कहासुनी के बाद मुन्ना ने तमंचा निकालकर गोली चला दी।