कोर्ट के बाहर पत्नी का जबरदस्त बदला, पति-ससुर को चप्पलों से पीटा; तीन तलाक और मारपीट का दर्द सोशल मीडिया पर वायरल!

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 12:15 PM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में एक महिला अपने पति और ससुर को अदालत के बाहर चप्पलों से मारते हुए दिखाई दे रही है। मामले की शुरुआत घरेलू विवाद से हुई थी, जो कोर्ट तक पहुंचा।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम आसिया है, पति आशद अली खान है। उनकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी। आशिया का आरोप है कि आशद अली खान समय-समय पर उन पर मारपीट करता था, बच्चों समेत उन्हें घर से निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने पारिवारिक न्यायालय (फैमिली कोर्ट) में खर्चे और अधिकार हासिल करने के लिए मुकदमा दायर किया।

अदालत का दिन और पिटाई
शुक्रवार को जब दोनों पक्ष कोर्ट की तारीख पर पहुंचे, तो न्यायालय के बाहर विवाद शुरू हो गया। महिला ने आरोप लगाया कि पति और ससुर ने उसे गाली दी और तीन तलाक कह दिया। गुस्साई आसिया ने अपने पितामह के खिलाफ न्याय मांगते हुए चप्पल निकाल ली और पति का कुर्ता पकड़कर दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा, जिससे कुर्ता फट गया। इस पूरी घटना को किसी ने वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तुरंत वायरल हो गया।

बच्चों की जिंदगी और पीड़ा
आसिया के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 6 साल की, छोटी करीब 2 साल की होने वाली है। उन्होंने कहा कि पति ने उन्हें बच्चों सहित घर से निकाल दिया, और मुकदमे के बावजूद अभी तक बच्चों का खर्चा नहीं मिल पा रहा है।

समाज और प्रतिक्रियाएं
अदालत परिसर के इस नजारे ने स्थानीय लोगों में भी काफी नाराजगी मचाई। कई लोग कहते हैं कि पति और ससुर पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static