BJP नेता सत्येंद्र सिसोदिया का बड़ा बयान, कहा- खिलाड़ियों की भलाई चाहती है सरकार, दोषी पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 03:43 PM (IST)

नोएडा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा है कि सरकार खिलाड़ियों की भलाई चाहती है और विपक्ष प्रदर्शनकारी पहलवानों का इस्तेमाल केंद्र के खिलाफ एक ‘‘उपकरण'' के रूप में कर रहा है। सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दोषी को नहीं बचाएगी। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि भाजपा नेता एवं सांसद सिंह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ एक बैठक के बाद, पहलवानों ने बुधवार को 15 जून तक अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की थी।

ठाकुर ने बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ छह घंटे तक चली मुलाकात को ‘‘सकारात्मक'' बताते हुए कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा और पहलवानों ने भी तब तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘राजनीति में लिप्त लोग ही इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। हमारी सरकार निश्चित रूप से खिलाड़ियों के साथ है। जांच एजेंसियां मामले में अपना काम कर रही हैं और जो भी रिपोर्ट सामने आये, भाजपा किसी (दोषी) को बचाने का काम नहीं करेगी। हम अपने खिलाड़ियों का भला चाहते हैं, वे हमारे देश का गौरव हैं। हम उनकी भलाई के वास्ते काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं।''

प्रदर्शनकारी पहलवानों को कुछ किसान संघों के समर्थन पर उन्होंने कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों को भड़काने का काम है। विपक्ष के पास कोई (राजनीतिक) मुद्दा नहीं है और वह केंद्र के खिलाफ खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर रहा है।'' सिसोदिया ने कहा, ‘‘सभी विपक्षी दल जो भाजपा को रोकना चाहते हैं, इस मुद्दे पर एक साथ आए हैं। मैं जानता हूं कि किसान भाजपा के साथ हैं, लेकिन अगर कोई किसान संघ कुछ भी कहना चाहता है, तो वे अपने मन की बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं।'

 भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) द्वारा पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के संबंध में भाजपा नेता ने दावा किया कि हर कोई जानता है कि टिकैत परिवार के नेतृत्व वाले किसान संघ को विपक्ष का समर्थन प्राप्त है और इसलिए यह उस मानसिकता के साथ काम कर रहा है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘हम कहना चाहते हैं कि किसानों का भला चाहते हो तो सरकार से बात करो। सरकार बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन इसके बजाय वे छोटी-छोटी बातों को सनसनीखेज मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं। हम सरकार का हिस्सा हैं, पार्टी मुद्दों को सरकार के सामने जरूर उठाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों, दिहाड़ी मजदूरों आदि के लिए बहुत काम किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static