1978 संभल दंगों की फिर से होगी जांच? SP ने बताई इस पूरे मामले की सच्चाई, जानिए क्या कहा?

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 03:46 PM (IST)

Sambhal News: 1978 संभल दंगों की फिर से जांच कराने के मामले में SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फिर से जांच नहीं होगी।  उन्होंने उन खबरों का खंडन कर दिया है, जिसमें दंगों की फाइल फिर से खुलने का दावा किया जा रहा था। उन्होंने सभी खबरों को भ्रामक बताया है।

बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि योगी सरकार ने उन 1978 संभल दंगों की जांच फिर से कराने के आदेश दिए हैं, जिसमें 184 लोग मारे गए थे। संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि एक भ्रामक सूचना सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही है कि साल 1978 में जब संभल जनपद मुरादाबाद का हिस्सा था, तो उन दंगों की दोबारा जांच कराई जा रही है। इस तरह का कोई भी मामला नहीं है।

दोबारा जांच वाली बात ऐसा कुछ नहीं है: SP
SP ने बताया कि इस मामले में MLC श्रीचंद शर्मा के द्वारा एक पत्र दिया गया था और रूल नंबर 115 के तहत शासन के द्वारा एक आख्या (रिपोर्ट) मांगी गई है। 1978 के दंगे से संबंधित सूचना उनको प्रदान की जाए। उस सूचना को संकलित किया जा रहा है। पूरी सूचना संकलन करने के बाद शासन को भेजी जाएगी। इसमें सिर्फ एक सूचना शासन को देनी है। दोबारा जांच वाली बात ऐसा कुछ नहीं है।

1978 में क्या हुआ था? 
1978 में संभल की जामा मस्जिद के मौलवी की हत्या के बाद भड़के दंगे में 184 लोग मारे गए थे। करीब 2 महीने तक संभल में कर्फ्यू लगा रहा था. हाल ही में जब संभल में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर का ताला खुला तो कई दंगा पीड़ित लोग वहां दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई थी। 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static