15 दिसंबर से शुरु होगा यूपी 17वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र
punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 08:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से बुलाया गया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। यूपी विधानसभा के विशेष सचिव की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, ''उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने प्रदेश की सत्रहवीं विधानसभा के साल 2021 का चतुर्थ सत्र बुधवार 15 दिसंबर को 11 बजे पूर्वान्ह से आहूत किया हैं ।
'' ऐसा समझा जाता है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले आगामी चुनावों से पहले यह 17 वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा।