खत्म हुईं ठंडी की छुट्टियां... आज से खुल रहे सभी स्कूल : लेकिन यूपी के इन जिलों में बढ़ा दी गई 'विंटर वेकेशन'

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 10:26 AM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के काउंसिल स्कूलों में जाड़े की छुट्टियां मंगलवार को समाप्त हो गईं हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने का निर्देश नहीं दिया है। आज यानि बुधवार से सभी स्कूल निर्धारित समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। बता दें कि स्कूलों में जाड़े की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक थीं। 


गाजियाबाद में 8 जनवरी तक स्कूल बंद 
वहीं सूबे के गाजियाबाद जिले में स्कूलों में छु्टि्टयां 18 जनवरी तक बढ़ा दी गईं हैं। यह कदम जिलाधिकारी की ओर से कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए उछाया गया है। जिले के सभी कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहने का आदेश दिया गया है। 

बरेली में बुधवार को स्कूल बंद 
बरेली में भी भीषण ठंड के चलते जिले के सभी स्कूलों और मदरसों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी, परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। 

बदायूं में 16 जनवरी तक स्कूल बंद 
वहीं बदायूं में भी कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन की छुट्टी कर दी है। यहां 15 व 16 जनवरी को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static