Lucknow News: कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टी, क्लास 9 से 12 के लिए बदला समय

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 10:11 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है। घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में पूरा प्रदेश है। राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए है। सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों की टाइमिंग भी बदली और ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए है। यह निर्देश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिया है।

डीएम ने ठंड से बचाव के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए निर्देश जारी किए है। डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शीत लहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड्स) के लिए आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 04 जनवरी 2025 (चार जनवरी सन दो हजार पच्चीस) से दिनांक 11 जनवरी, 2025 तक छुट्टी रहेगी।

ऑनलाइन क्लास चलाने का दिया निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि 9 से 12 क्लास के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है, 4 जनवरी से 11 जनवरी तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के मध्य किया जाए। इस तरह इस कड़ाके की ठंड से बच्चों का बचाव रहेंगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static