केस वापस लेने के एलान के बाद ग्रामीणों ने किया मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत, जानिए क्या है मामला?

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 06:02 PM (IST)

सिरौली: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने छुट्टा पशुओं को सड़क पर खड़ा करके अपना रास्ता रोकने के मामले में पिपरिया उपराला गांव के 90 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस लेने का एलान किया है। इस एलान के बाद शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव बुलाकर उनका स्वागत किया।

PunjabKesari

पिपरिया उपराला के 90 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पशुधन मंत्री का रास्ता 17 अगस्त को उस वक्त रोका गया था, जब वह अपने गृह क्षेत्र के ही गांव गुरगांवा में पशु चिकित्सा पॉली क्लिनिक के लिए भूमि पूजन करने जा रहे थे। गांव के लोगों ने खेतों से इकट्ठे करके लाए गए सैकड़ों पशुओं को सड़क पर खड़ा कर दिया था और उन्हें करीब 40 मिनट तक आगे नहीं बढ़ने दिया था। इस दौरान गांव वालों ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद 19 अगस्त की रात सिरौली के पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से पिपरिया उपराला के 90 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

PunjabKesari

लोगों में था भारी गुस्सा
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा था। पशुधन मंत्री ने बृहस्पतिवार को कुछ लोगों से मुलाकात के बाद सिरौली पुलिस को इस मामले में कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था। इसके बाद शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने धर्मपाल सिंह को गांव बुलाने के बाद फूलमालाएं, पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान तमाम भाजपाई भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static