वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए नया नियम क्या है?

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 03:05 PM (IST)

Indian Railways New Rules:भारतीय रेलवे ने 1 मई 2025 से एक बड़ा बदलाव लागू कर दिया है, जिससे करोड़ों यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। अब जिन यात्रियों के पास वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) वाला टिकट होगा, उन्हें स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे यात्री सिर्फ जनरल कोच (साधारण श्रेणी) में ही सफर कर सकेंगे।

ऑनलाइन वेटिंग टिकट पर सीधी कैंसिलेशन प्रक्रिया
यदि किसी यात्री ने IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक किया है और वह टिकट वेटिंग में ही रह जाता है, तो वह ऑटोमैटिक कैंसिल हो जाएगा। वहीं, काउंटर से लिए गए वेटिंग टिकट अभी भी वैध माने जाते हैं, लेकिन अब ऐसे यात्री भी स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे।

कोच में अनधिकृत सफर पर लगेगा जुर्माना
नए नियम के तहत अगर कोई वेटिंग टिकटधारी यात्री स्लीपर या एसी कोच में बैठा पाया जाता है, तो टीटीई को उस पर जुर्माना लगाने या उसे जनरल कोच में भेजने का अधिकार होगा। रेलवे की नई पहल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह निर्णय कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अक्सर वेटिंग टिकट वाले यात्री बिना अनुमति इन कोचों में घुस जाते हैं और सीटों पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं, जिससे अनावश्यक भीड़ और असुविधा पैदा होती है।

अब यात्रियों को सफर की योजना पहले से बनानी होगी
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले सुनिश्चित करें कि उनका टिकट कन्फर्म हो, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। नया नियम खासकर उन लोगों के लिए सतर्कता का संदेश है, जो वेटिंग टिकट पर यात्रा की योजना बनाते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static