कुदरत का खेल या डॉक्टर की लापरवाही! नसबंदी के 4 चाल बाद महिला हुई गर्भवती, परेशान पीड़िता ने मांगा न्याय और मुआवजा
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:02 PM (IST)
Bahraich News: कुदरत का ख्याल कहें या फिर डॉक्टरों की लापरवाही… यूपी के बहराइच जिले से समसनीखेज मामला मासने आया है। यहां आनंद नगर के एक गांव निवासी महिला ने चार वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराई थी। लेकिन नसबंदी के बाद भी महिला गर्भवती हो गई है। परेशान महिला ने सीएमओ को पत्र भेजकर जांच की मांग की है।
डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की नसबंदी नही हुई
बता दें कि विकास खंड मिहींपुरवा अंतर्गत एक ग्राम पंचायत आनंद नगर के एक गांव निवासी महिला के 2 बेटे और एक बेटी हैं। परिवार पूरा होने पर महिला ने 4 वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में लगे शिविर में नसबंदी करवाया था। लेकिन नसबंदी करने का कोई फायदा नहीं हुआ शायद डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी नसबंदी ठीक से नहीं की गई जिसके चलते वह फिर से गर्भवती हो गई है। पीड़ित महिला का कहना है कि तीन बच्चों की पढ़ाई और अन्य खर्च को देखते हुए उसने नसबंदी करवा ली, लेकिन नसबंदी सफल नहीं हुआ। महिला पुनः गर्भवती हो गई है। ऐसे में वह काफी परेशान है। महिला ने सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा को पत्र भेजकर मामले की जांच करने और मुआवजे की मांग की है।
महिला काफी गरीब परिवार से आती है
गौरतलब है कि महिला का पति परिवार का खर्च चलाने के लिए दूसरे प्रदेश में काम करता है और महिला काफी गरीब परिवार से आती है। पीड़ित महिला ने सीएमओ को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। जिस पर सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा की जांच कराई जाएगी। शिकायती पत्र मिलने पर सरकार द्वारा प्रदत्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।