रात को जबरन झोपड़ी में घुसकर शराबी ने किया रेप, भीख मांगकर गुजारा करती है पीड़िता... पुलिस ने 5 टीमें बनाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 03:55 PM (IST)

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर झोपड़ी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के साथ एक शराबी व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती है। रात के समय एक नशे में धुत व्यक्ति उसकी झोपड़ी में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
PunjabKesari
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया। साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पीड़िता को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।
PunjabKesari
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस जघन्य अपराध ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static